सीतापुर-अनूप पाण्डेय,सुनील वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुदाईन में एक लड़की के साथ गन्ने खेत मे गाँव के लड़के ने बलात्कार करने में असफल होने पर लड़की की पटाई कर दिया लड़की के पिता रामसिंह पुत्र असरफी निवासी रुदाईन ने थाने में तहरीर दे कर बताया कि मेरी पुत्री लक्ष्मी देवी अपने दादा के साथ गाय चराने के लिए गई थी वही पर गाँव के ब्रजेश पुत्र रामप्रसाद गन्ने के खेत मे घास काट रहा था उसने लड़की को घास उठवाने के बहाने बुला ले गया और खेत मे पकड़ लिया और जबरन बलात्कार करने का प्रयाश किया और सफल न होने पर उसकी पिटाई की लड़की के सोर मचाने पर उसके दादा पहुच गए वह उसे वहां से छोड़ कर भाग निकला ।
एसो सदरपुर से बात की गई तो उन्होंने बताया की मुकदमा लिखा जा चुका है जाँच कर कार्यवाही की जाये गी