शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- जिले में पेट्रोल पंप से अचानक पानी निकलने लगा। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने ये पानी कई ग्राहकों की गाड़ियों की फ्यूल टैंक में भी भर दिया। बाद में एक ग्राहक ने पेट्रोल की जगह पानी भरने की शिकायत की, तो दर्जनों पीड़ित लोग पेट्रोल पंप पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। डायल 100 को फोन कर लोगों ने शिकायत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर और कर्मचारी से पूछताछ में जुट गई है।
दरअसल इंडो नेपाल बार्डर पर सिंगाही कोतवाली में किसान पेट्रोल पंप पर कुछ किसान और ग्राहक हंगामा करने लगे। लोग पेट्रोल में पानी आने की शिकायत कर रहे थे। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से एक दो ने शिकायत भी की पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने धौंस दिखा लोगों को भगा दिया। पर एक-एक करके जब दर्जनों लोग पेट्रोल की जगह टंकी में पानी की शिकायत करने लगे तो हंगामा खड़ा हो गया।
पेट्रोल के नाजिल से कई गाड़ियों में पानी भरने से गाड़ियों में स्टार्ट न होने की समस्या खड़ी हो गई। लोग इंजन सीज होने पर पैसे की मांग भी करने लगे। हंगामा ज्यादा बढ़ा तो लोगों ने डायल 100 को बुला लिया। इसके बाद कोतवाल सिंगाही भी पेट्रोल पंप पहुंचे।
बाद में पेट्रोल पंप मालिक और कर्मचारियों ने माना कि पेट्रोल टैंक में बारिश का पानी कहीं से रिस कर पहुंच गया है, जिससे पेट्रोल की जगह पानी चला गया। पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक ने सभी के पैसे भी वापस किए. तब जाकर मामला शांत हुआ। उधर पेट्रोल पंप मालिक ने पेट्रोल की सेल रोक दी है।