11 हजार वोल्ट के बिजली का तार बारात की बस से यट जाने के कारण इसपर सवार दर्जनभर बाराती घायल हो गए। इन घायल बारातियों में से छह की स्थिति गंभीर है। घटना मेजरगंज के विश्वनाथ पुर गांव की है। बथनाहा के खैरी से मेजरगंज के हनुमान नगर बारात लेकर जा रही थी तो यह दुर्घटना हो गई। बस की छत पर बराती चढ़े हुए थे कि अचानक नीचे लटका तार बस से सट गया। इससे बस में करंट आ गई। घायलों में से एक को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है।