मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में लखनऊ से आया एक फरियादी आयुष सिंघल आज योगी आदित्यनाथ से मिलकर जब बाहर आया तो रोने लगा। आयुष का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी ने उसके प्रार्थना पत्र को उठाकर फेंक दिया और उसके पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं करने की बात कही। आयुष ने 5 साल पहले लखनऊ के अलीगंज में 22 एकड़ की अरबों की जमीन खरीदी थी पर इसकी जमीं पर पूर्व बाहुबली मंत्री अमर मणि त्रिपाठी के विधायक बेटे अमन मणि त्रिपाठी ने कब्ज़ा कर लिया है और अपने गुंडों के द्वारा इनको बेदखल करा दिया है। ज़मीन को खाली कराने के लिए वह पिछली सरकार से लेकर इस सरकार तक भटक रहा है पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज योगी से भी फटकार पाकर यह हताश है कि अब कहाँ किस दरबार में जाए।
बाइट: आयुष सिंघल, पीड़ित
यह आरोप फरियादी आयुष सिंघल ने योगी के जनता दरबार पर लगाया है।