28 C
Lucknow
Wednesday, October 9, 2024

…जब राहुल गांधी के सवाल ने मूंगफली वाले को बना दिया ‘हीरो’, पढ़िए दिलचस्प किस्सा

कांग्रेस की कमान अब राहुल गांधी के हाथ में है। तो चलिए हम आपको बताते हैं एक ऐसा किस्सा जब उनके एक सवाल ने मूंगफली वाले को ‘हीरो’ बना दिया।

हाल ही में ऋषिकेश के गुमानीवाला में कांग्रेस के सम्मेलन को संबोधित करने आए राह़ुल गांधी वापस लौटते वक्त एक ठेली वाले के पास रुक गए। शिवशंकर ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कांग्रेस में सर्वेसर्वा हैस‌ियत रखने वाले राहुल गांधी कभी उससे रुबरु होंगे।जब राहुल गांधी सामने आए तो एक पल यकीन नहीं हुआ। जब राहुल ने 50 रुपये की मूंगफली देने को कहा तो वह खुशी से फूला नहीं समाया।

दोपहर करीब एक बजे का रहा होगा, उसकी ठेली के सामने एक काले रंग की लक्जरी कार रुकी और कार से कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उतरे और बोले भईया 50 रुपये की मूंगफली देना। शिव शंकर अपने सामने राहुल को देखकर भौचक्के रहे गए उन्हें एक पल तो यकीन नहीं हुआ।
तभी पीछे से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष किशोर उपाध्याय भी आ गए। मुख्यमंत्री बोले भाई इन्हें जानते हो? ठेली वाला तपाक से बोला ‘हां सोनिया गांधी के बेटे हैं।’ बस देखते ही देखते उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
बकौल शिव शंकर गजक का दाम पूछने पर सीएम को बताया कि 20 रुपये का एक पैकेट है। सीएम बोले तो फिर 30 रुपये की मूंगफली और 20 रुपये का गजक दे दो। राहुल ने उन्हें 50 रुपये का नोट थमाते हुए कहा वोट किसको दोगे भईया।
शिवशंकर ने उनकी बात का जवाब तो नहीं दिया, लेकिन वे बोले यह दिन उनके जीवन का खास दिन बना है। उन्होंने सपने में भी नहीं सोंचा था कि इतने बड़े लोग मूंगफली खरीदने उसकी ठेली पर आएंगे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें