नेताओं के प्रति दीवानगी तो आपने कई बार देखी होगी। लोग अपने पसंदीदा नेता की पैरवी करते-करते एक दूसरे से लड़ तक जाते हैं। लेकिन एक फैन ऐसा भी है जो एक अनोखा प्रण करके अपने नेता के प्रति अपने विश्वास की बानगी दिखा रहा है।
हरियाणा के जींद में रहने वाले 23 साल के पंडित दिनेश शर्मा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बहुत बड़े फैन हैं। वह सच्चे दिल से चाहते हैं कि राहुल भारत के प्रधानमंत्री बनें। इसके लिए उन्होंने प्रण किया कि जबतक राहुल पीएम नहीं बन जाते तबतक वह चप्पल नहीं पहनेंगे। दिनेश पिछले 7 साल से राहुल के साथ घूम रहे हैं और अपने प्रण पर अडिग हैं।
चाहे कैसा ही मौसम क्यों न हो, तपती धूप में भी वह राहुल के साथ पैदल रोड शो में शामिल होते रहे हैं। यही नहीं, उन्होंने यह भी फैसला किया है कि जबतक राहुल शादी नहीं कर लेते, वह भी घोड़ी नहीं चढ़ेंगे। वह अपने नाम के आगे पंडित भी पंडित जवाहरलाल नेहरू से प्रेरित होकर लगाते हैं। उनके दादाजी अपने नाम के आगे पंडित लगाते थे। वही परंपरा अब तक चली आ रही है।
राहुल के रोड शो में नंगे पैर ही चलते हैं
इसी तरह मुंबई के वर्ली से शिव सेना नेता अरविंद भोसले ने 2005 में नारायण राणे के शिवसेना छोड़ने के बाद नंगे पांव रहने की कसम खाई थी। नारायण राणे ने शिव सेना खत्म करने की बात की थी। जब राणे उपचुनाव में जीते थे, तो उन्होंने कसम खाई थी कि नारायण राणे के हारने तक जूते नहीं पहनेंगे। उन्होंने 21 नवंबर 2005 को जूते-चप्पल पहनना छोड़ा था और पिछले विधानसभा चुनाव में राणे की हार के बाद उनके घर पर जूतों का अंबार लग गया था।