नई दिल्ली, एजेंसी। शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा स्टारर ‘जब हैरी मेट सेजल’ के मिनी ट्रेल्स रिलीज करने के बाद अब इम्तियाज अली एक शॉर्ट फिल्म लेकर आ गए हैं। दो डॉग्स की लव स्टोरी दिखाती इस फिल्म का टाइटल ‘ब्रूनो एंड जूलियट’ है।
इम्तियाज अली ने एक कंपनी से तीन फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट किया है। इस फिल्म को लेकर इम्तिया का कहना है कि ये सिने प्रेमियों की एक पारंपिक प्रेम कहानी है। फिल्म प्यार की खोज में साथ होते दो प्रेमियों की कहानी है, बस फर्क इतना है कि इस फिल्म के मुख्य पात्र डॉग्स हैं। फिल्म को खवर जमशीद ने डायरेक्ट किया है।