नानपारा, बहराइच -(सरफराज अहमद)
जमाअत-ए-इस्लामी हिन्द नानपारा युनिट ने “मुस्लिम पर्सनल ला महिला जागरूकता मुहिम की शुरूआत एक समारोह के साथ की गयी यह कार्यक्रम 7 मई तक चलेगा जे0आई0एच0 के अध्यक्ष फखरूद्दीन खां के आवास पर हुए समारोह की अध्यक्षता अनीस अहमद खां ने की, तथा कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद अज़ीज खां ने किया कार्यक्रम को सईद अहमद, अनीस अहमद खां, फखरूद्दीन खां ने उपस्थित जनो को सम्बोधित करके मुस्लिम पर्सनल ला पर विस्तार से रोषनी डालकर महिलाओं को जागरूक करने को कहा, इस मौक पर कमालुद्दीन, रईस बैट्री, मु0 सईद, हाजी गुन्ने, अमन, असदयार बेग, सहित तमाम लोग मौजूद थे।