लॉक डाउन का उल्लंघन कर जमात बना कर मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुँचे 10 लोग हुये गिरफ्तार,भेजे गये क्वारन्टाइन में……
अब्दुल अज़ीज़
बहराइच :(NOI) देश मे कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुये प्रधानमंत्री के आदेश पर पूरे देश मे लॉक डाउन लागू किया गया है।पहले चरण की इसकी अवधि 14 अप्रैल को समाप्त हो गयी थी लेकिन कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये इसका दूसरा चरण चालू कर 3 मई लागू की गई है।इस अवधि में किसी भी व्यक्ति को घरों से बाहर न निकलने की सख्ती से निर्देशित कर सामूहिक रूप से पूजा पाठ और सभी तरह के आयोजनों के करने को प्रतिबंधित किया गया है और कड़ाई से पालन भी कराया जा रहा है लेकिन ऐसे में आज शुक्रवार को जम्पद के थाना कैसरगंज अंतर्गत ग्राम बैरी महेशपुर में मौलवी समेत 10 लोग मस्जिद में लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नमाज अदा करने पहुंच गये।इस बात की पुलिस को जानकारी हो गई और पुलिस को भनक लगते ही वज मौके पर जाकर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार लोगों को क्वारंटाइन के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसैया पासी थाना जरवल रोड भेजा गया है।जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को थाना कैसरगंज के बैरी महेशपुर में इकट्ठा होकर मौलवी समेत 10 लोग मस्जिद में नमाज अदा करने पहुंचे थे। पुलिस को जब मामले की भनक लगी तो मौके पर जाकर सभी लोगों को गिरफ्तार किया गया। लॉकडाउन के उल्लंघन मामले में मस्जिद के मौलवी समेत 10 लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों में अब्दुल अलीम पुत्र कादिर निवासी कोटवा, मोहम्मद वारिस पुत्र मोहम्मद उमर, शमशुल पुत्र जैतुल, हनीफ पुत्र शेरअली, मुरादी पुत्र इस्माईल, गुलाम वारिस पुत्र अम्बर, अज़ीज़ पुत्र गुलाम वारिस, जफर पुत्र अली अहमद, सुल्तान पुत्र इदरीस व हसरत पुत्र मुन्नू शामिल हैं। इन सभी को गिरफ्तार करने के बाद क्वारंटाइन के लिए थाना जरवल रोड राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बसैया पासी भेजा गया है। इसके अलावा सभी अभियुक्तों की स्वाब टेस्ट प्रक्रिया भी कराई जा रही है। कैसरगंज पुलिस ने बताया कि पाबंदी के बावजूद बैरी महेशपुर गांव में कुछ लोग मस्जिद में नमाज पढ़ते पाए गए जिन्हें गिरफ्तार सकर क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया।