सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अंकुर तिवारी/NOI-
यूपी सीतापुर में रविवार को थाना थान गांव इलाके में एक ही समुदाय के लोगो मे कई वर्षों से चल रही जमीन की पुरानी रंजिस को लेकर सुबह करीब10बजे दोनो पक्षों में धारदार हथियारों से लैस होकर आमने-सामने भिड़ गये।खूब बरषे कांता-बल्लम दोनो पच्छ के औरते आदमी12लोग से ज्यादा जख्मी हुए।जिसमे 5 लोगो को रेफर किया गया।एक को बल्लम लगने से हालत बहुत नाजुक बताई जा रही है।पुलिस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।जंहा इलाज जारी है।बताते चले।कि रेउसा बिकास खण्ड की ग्राम पंचायत गवलोक कोडर थाना थान गांव के ग्राम लाला पुरवा निवासी मुंसी पुत्र स्व0प्रभू तथा हरेराम पुत्र स्व0रामलाल एक ही परिवार के लोग आपस मे चचेरे भाई है।दोनो का करीब3बीघा जमीन का काफी दिनों से विवाद चल रहा था।जिसकी दीवानी कोर्ट में विचाराधीन है।उसी जमीन पर कब्जेदारी को लेकर रविवार को कुछ आपस मे वार्तालाप हुई।दोनो पच्छ धारदार हथियारों से लैस होकर काता बल्लम से एक दूसरे पर ताबड़ तोड़ प्रहार करने लगे। दोनों पक्ष गम्भीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों का सम्बंधित पुलिस द्वारा मेडिकल परीक्षण रेउसा सीएचसी में भर्ती कराया गया।सीएचसी में उपस्थित डाक्टर अनूप पांडे द्वारा सभी का मेडिकल परीक्षणकिया गया।डॉक्टर ने बताया प्रथम पक्ष के राजेन्द्र22पुत्र प्रभू दयाल के शरीर मे बल्लम लगने से नाजुक हालत में जिलामुख्यालय इलाज हेतु भेजा गया।तथा हरेराम,जीतराम,सहजराम,मुंशी को सीतापुर रेफर किया गया।