लखीमपुर खीरी:शरद मिश्रा-NOI।थाना पसगवां क्षेत्र के गांव गलरई में बीते 10 अगस्त की रात्रि में एक अधेड़ महिला के घर के अंदर मृत्यु हो गई थी
जिसमें हत्या की आशंका जताई जा रही थी जोकी पोस्टमार्टम में गला दबाकर स्पष्ट हो चुका है।
मृतक जगरानी पत्नी स्वर्गीय कृष्ण पाल वर्मा की हत्या गला दबाकर की गई थी मृतिका के नाम चार एकड़ उपजाऊ भूमि व पक्का मकान है।
सूत्रों की माने तो मृतिका अपनी संपत्ति गौ दान में देना चाहती थी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति को परिवारीजनों तथा रिश्तेदारों ने अपने हाथों से फिसलता देख उनकी हत्या कर दी क्योंकि मृतक के कोई भी संतान नहीं थी
जब गला दबाकर हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हो चुका है तो परिवारीजनों या रिश्तेदारों का कार्यवाही के लिए प्रयास ना किए जाना अपने आप में संदिग्ध प्रतीत होता है।।।
उधर पसगवां पुलिस भी इस घटना को अपने से कर रही दूर अभी तक नही हुआ खुलासा।
News one india