28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

जमीन विवाद को लेकर सड़क पर खूनी संगर्ष ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,रियासत अली सिद्दीकी /NOI-उत्तरप्रदेश में क्राइम बढ़ता ही जा रहा है लगातार घटनाएं हो रही है
सीतापुर। बुधवार को शाम को दबंगों ने तीन लोगों को पत्थर व लाठी डंडे से प्रहार किया। जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई , जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जमीन के विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष। आप को बताते चले विवाद में रामकोट थाना क्षेत्र के निबहरी गांव के कृष्णा यादव 45 वर्ष पुत्र शिवबरन लाल यादव व मंजू यादव उम्र 40 वर्ष पत्नी कृष्णा यादव अंकिता यादव पुत्री कृष्णा यादव उम्र 20 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने कृष्णा यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल मंजू यादव, अंकिता यादव का उपचार चल रहा है। मृतक रश्मि यादव के पिता शिव बरन लाल यादव ने बताया कि 2 वर्ष पहले 11 अप्रैल को भी आपस में मारपीट की घटना हुई थी। जिसके सूचना पुलिस को दी गई थी , लेकिन आपसी सुलह समझौते के बाद मामला आगे नहीं बढ़ा। उन्होंने बताया कि पेशे से वकील आनंद कुमार यादव व उनके बेटे पीयूष यादव अनूप यादव व कपिल ने जमीनी विवाद को लेकर एकजुट होकर आज देर शाम को उनकी बहू बेटे व पोती को ईट पत्थर व लाठी डंडे से हमला कर घायल कर दिया जिसमें उनके पुत्र की मौत हो गई।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें