श्रीनगर। आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में केंद्रीय रिजर्व बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर पर शनिवार देर रात को हमला कर दिया, जिसमें तीन जवान घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों ने देर रात लगभग 2.30 बजे लेथपोरा शिविर पर हमला कर दिया। पहले उन्होंने ग्रेनेड फेंके और फिर शिविर में प्रवेश करने के लिए भारी गोलीबारी की।”
शिविर के भीतर दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन आतंकवादी शिविर के अंदर छिपे हुए हैं।