नई दिल्ली, एजेंसी। जम्मू कश्मीर के डोडा में शुक्रवार को सुबह एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे डोडा के पास खेलनी इलाके में हुआ है। सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार हादसा इतना भीषण था कि इस दौरान दुर्घटनागस्त हुई गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
सूचना के मुताबिक डोडा के खेलनी में दुर्घटना का शिकार हुई टाटा सूमो गाड़ी जिसका नंबर PB32 A 9851 है, बेहद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है जबकि 5 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को रेस्क्यू किया गया जिसके बाद इन्हे डोडा के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के साथ साथ पुलिस के भी कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।