28 C
Lucknow
Sunday, February 9, 2025

जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, दो घुसपैठियों को मार गिराया

एजेंसी | जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है और बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया है। जवानों ने 2 घुसपैठियों को मार गिराया है। सेना ने ऑपरेशन बहादुर चलाया था, जिसके तहत ये कार्रवाई की गई है। इलाके में सेना और पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस ने सेना के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में हंदवाड़ा के वन क्षेत्र वोधपुरा से 2 आईईडी बरामद किए हैं। सेना ने हंदवाड़ा पुलिस के साथ तड़के वोधपुरा जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसमें एनएच 701 के पास वोधपुरा रिज से लगभग 5 और 7 किलो के दो आईईडी बरामद किए गए।सुरक्षाबलों ने फौरन क्षेत्र की घेराबंदी की और आवश्यक कार्रवाई की। किसी और आईईडी या आतंकियों के छिपे होने की आशंका से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम की फौरन की गई कार्रवाई से इलाके में बड़ी घटना टल गई।

 

 

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें