श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में बर्फीले तूफान के कहर में अब तक मरने वालों की संख्या 12 हो गयी है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
राहतकर्मियों ने एक जेसीओ और 6 जवानों को सुरक्षित निकाल लिया है। इस तूफान के चपेट में बुधवार को सोनमर्ग का एक आर्मी कैंप और एक मकान आ गया था। कैंप के मेजर और परिवार के चार सदस्यों का निधन बुधवार को ही हो गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर दुख व्यक्त किया है और कहा है,’बर्फबारी में वीर जवानों के शहीद होने का दुख है।’