श्रीनगर। तमाम हिंसा और कर्फ्यू के बाद घाटी से सूकून की खबर आ रही है। यहां जम्मू और कश्मीर सरकार ने सीएम स्कूटी स्कीम के तहत आज शुक्रवार को 300 लड़कियों को स्कूटी सौंपी गई।
इससे पहले राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने स्कूटी पर बैठकर कार्यक्रम स्थल तक गईं।
हालांकि इस दौरान एक छोटा सी वाकया हो गया।
मुफ्ती स्कूटी पर बैठी थी और उनकी सुरक्षा मे आस पास दौड़ रहे सुरक्षाकर्मियों में से एक गिर गया। जिसे तुरंत अन्य सुरक्षा कर्मी ने उठाया।
घटना का वीडियो
इस स्कीम में लाभार्थी बनने के लिए आवेदक को 65 फीसदी अंक और परिवार की सालान कमाई चार लाख रुपए तक होनी चाहिए थी।