28 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

जयंती भारतम् के दिव्यांगों तक पहुंचाया कन्या भोग और नेग

लॉकडाउन का पालन करते हुए ऑनलाइन किया मनी-ट्रांसफर

लखनऊ 1 अप्रैल। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस साल नवरात्र की अष्टमी पर बुधवार 1 अप्रैल को लॉकडाउन का पालन सख्ती से करते हुए दिव्यांगों तक कन्या भोग पहुंचाने और ऑन लाइन मनी ट्रांसफर की नई परंपरा शहर में शुरू हुई। यह पहल स्वर्गीय ज्वाला प्रसाद अग्रवाल की स्मृति में की गई है।

जानकीपुरम की जयती भारतम् संस्था को निराला नगर स्थित जे.सी.फाउण्डेशन के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने नवरात्र की अष्टमी पर कन्या भोग और नेग पहुंचाया। दूसरी ओर डालीगंज स्थित ज्वाला निवासी पर ही अष्टमी का हवन पूजन पंडित मुकेश जेटली की अगुआई में किया गया। इस अवसर पर मनीष कुमार, चन्द्रलता, पूनम, अभय, श्रेया, आराधना उपस्थित रहीं। फाउण्डेशन के कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि अब से हर नवरात्र में इसी तरह वह दिव्यांगों को कन्या भोग और नेग देंगे।

जयति भारतम संस्थान की सह-निदेशिका डॉ.रेनू अग्निहोत्री ने बुधवार 1 अप्रैल को कन्या भोग और नेग की राशि प्राप्त की। उन्होंने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि लोगों को आस्था के साथ- साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वाह भी करना चाहिए। जो जहां हैं वहीं रहते हुए हर-संभव मदद करे तो हर संकट पर आसानी से विजय हासिल की जा सकती है। अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि नेग की राशि आर्थिक मदद के रूप में ऑन लाइन अकाउंट में भिजवायी गई जबकि कन्या भोग केन्द्र तक पहुंवाया गया।

मीडिया सेल

जॉय बैनर्जी

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें