चेन्नई। आयकर विभाग ने तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई स्थित पोइस गार्डन पर छापेमारी। आवास पोएस गार्डन के कार्यालय ब्लॉक और अन्नाद्रमुक नेता वीके शशिकला द्वारा प्रयुक्त कमरे में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान यहां पर भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। आपको बता दें कि यह वही बंगला है, जिसमें दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता और बाद में उनकी करीबी शशिकला रहा करती थी।
आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि हमने पूरे पोइस गार्डन परिसर में छापेमारी नहीं है। हमारी टीम रात नौ बजे गई और केवल पूनगुंदरन के कमरे, रिकार्ड रूम और शशिकला द्वारा प्रयुक्त अन्य कमरे की तलाशी ली गई।
उनका कहना था कि जब्त कागजात से प्राप्त आंकड़ों का मिलान करने के बाद ही तहकीकात में सामने आए लोगों व कंपनियों के बैंक खातों को जब्त करने का फैसला किया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भी 1,800 आयकर अधिकारियों की टीम ने 187 परिसरों में छापेमारी की, जिनमें लोगों के आवास, दफ्तर और फार्महाउस शामिल हैं। जिन जगहों पर छापेमारी की गई, उनमें थंजावुर स्थित शशिकला के पति एम. नटराजन का आवास, जयललिता का कोडानाड टी इस्टेट, जैज सिनेमाज, मिडास डिस्टिलरीज, शारदा पेपर एंड बोर्डस, सेंथिल ग्रुप ऑफ कंपनीज और कोयंबटूर स्थित नीलगिरि फर्नीचर, जया टीवी, नमधु एमजीआर और तमिलनाडु, पुडुचेरी, हैदराबाद और बेंगलुरू स्थित कई परिसर शामिल हैं।