जिले के जरवल कस्बा अंतर्गत मदरसा अख्तरुन निशा मेमोरियल निस्वां कॉलेज का वार्षिक उत्सव बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।इस वार्षिक उत्सव का शुभारंभ मदरसा के संस्थापक स्वर्गीय श्री हाजी इदरीश अहमद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया ।
वार्षिक उत्सव में मदरसा अखतरून निशा के बच्चों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया, कार्यक्रम को देख मौजूद सभी लोगों ने उनके इस सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की।इस रंगारंग कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति और शिक्षा पर अपनी विशेष प्रस्तुति पेश की,,,,,,,