28 C
Lucknow
Monday, September 9, 2024

जरवल में जले ट्रांसफार्मर न बदले जाने पर किसान यूनियन ने किया प्रदर्शन……..

जरवल में विद्युत ट्रांसफारमर फुका,किसानों ने किया प्रदर्शन——​बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़) NOI :- प्रदेश के लाख वादे और कोशिसों के बावजूद प्रदेश की विद्युत् व्यवस्था में कोई प्रभावी सुधार होता नही दिखाई पड़ रहा है और इसकी वजह से उपभोक्ताओं में असन्तोष भी पनपने लगा है।ताजा मामला जनपद के विकास क्षेत्र जरवल का सामने आया है जहां के एक इलाके में विद्युत् ट्रांसफार्मर पिछले काफी समय से फुका हुआ है जिसकी सूचना भी ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को बराबर दी जाती रही है लेकिन फिर भी विभाग की ओर से वहां ट्रांसफार्मर नही लगाया गया है जिसके परिणाम स्वरूप गुरूवार को जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत गौदोरा में लगे 63 के• वी• ए• विद्युत ट्रांसफारमर जो खराब पड़ा है के पास ग्रामीणों द्वारा भारतीय किसान यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी अशोक कुमार “अन्ना” के नेतृव में भाकियू (भानु) अराजनैतिक संगठन के कार्य कर्ता व ट्राँसफारमर के नीचे ही इकटठा होकर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी व विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के दौरान एक मांग पत्र जिलाधिकारी बहराइच को भेजकर तत्काल प्रभाव से फूंके हुए 63 के• वी• ए• विद्युत ट्रांसफारमर को बदलने की मांग की गयी।इस मौके पर संगठन के ग्राम सभा अध्यक्ष मोहम्मद कलीम अहमद ने कहा कि बिजली विभाग के जेई तथा बिजली विभाग के उच्चअधिकारीयों को दो सप्ताह पूर्व ही एक मांग पत्र के द्वारा विद्युत ट्रांसफारमर बदलने की मांग किया गया था। लेकिन बिजली विभाग ने अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही नही की है। जबकि लगभग तीन हजार आबादी वाले इस क्षेत्र के ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किये हुए है।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए किसान नेता भाकियू (भानु) अराजनैतिक संगठन के जिला मीडिया प्रभारी अशोक मिश्र अन्ना ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का निर्देश है कि ग्रामीण क्षेत्रों  में फूंके हुए विद्युत ट्रांसफारमर को 72 घन्टों के अन्दर ही बदल दिया जाए लेकिन इसके बावजूद भी बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सरकार के इन निर्देशों का पालन नही कर रहे है। जिसके कारण हमें बहुत ही अफसोस व दुखः है।उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर विद्युत ट्रांसफारमर नही बदला गया, तो हम सभी किसानों को, अथवा आम जनता को मजबूर होकर जरवल कस्बा में स्थापित पावर स्टेशन का घेराव करना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी विद्युत विभाग के उच्चअधिकारीयों की होगी।

इस विरोध प्रदर्शन में खास तौर से रमजान अहमद, सन्तोंष कुमार गुप्ता, सोहन लाल मौर्या, धनलाल गुप्ता, अवधेश कुमार जयसवाल, रिजवान अंसारी, फिरोज अहमद, मोहम्मद साहे अलाम, हाजी शरीफ, नूरजहाँ बेगम, तरन्नुम फातिमा, किश्मातुल बानो, जग प्रसाद मौर्या, पवन मौर्या, सुनील गुप्ता, तिलकराम गौतम, हरीश कुमार, सलमान अहमद सहित सैकडो लोग मौजूद रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें