लखनऊ,कोरोना महामारी ने राजधानी लखनऊ में हाहाकार मचा रखा है। मेडिकल व्यवस्थाओं को लेकर लोग परेशान हैं रोज कई लोगों की जान जा रही। ऐसी परिस्थितियों में डॉक्टर पंकज पांडे जरूरतमंदों के मददगार बने हुए हैं। जानकीपुरम स्थित जेपी हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर पंकज पांडे गरीबों को निशुल्क इलाज दे रहे हैं और उनके सुविधा अनुसार ही उनसे पैसे लिए जा रहे हैं। ऑक्सीजन की भारी किल्लत होने के बाद भी एक भी मरीज को ऑक्सीजन की कमी नहीं होने दे रहे और जब तक यह महामारी है तब तक इसी तरह से लोगों की सेवा करने का उन्होंने संकल्प भी लिया है।
लगभग 15 साल से सेवा भाव के साथ जानकीपुरम में डॉ पंकज पांडेय जेपी अस्पताल का संचालन कर रहे हैं। गरीबों को फ्री इलाज और दवाइयों के साथ ही और भी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सबसे अहम बात ये है कि किसी भी मरीज़ से जबरदस्ती पैसा नहीं मांगा जाता वो जितना भी दे देते हैं उसी को सेवा शुल्क मान कर रख लिया जाता है। आज के ऐसे दौर में जहां आपदा को अवसर मान कर कुछ अस्पताल, डाक्टर और मेडिकल से जुड़े हुए लोग कालाबाजारी में लगे हैं और लोगों को लूटने का काम किया जा रहा है वहीं डॉ पंकज पांडेय फ्री में सेवा देकर धरती पर डॉ को भगवान की उपाधि को सिद्ध कर रहे हैं।