सीतापुर-अनूप पाण्डेय,त्रिभुवन वर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के रामपुर मथुरा के पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश मलिक लगभग 1 वर्ष से तैनात है और रामपुर मथुराके विकास खंड में बने आवास में रहकर अपनी ड्यूटी का पालन करते हैं एक तरफ पशु चिकित्सालय की बिल्डिंग जर्जर है ना तो कोई बाउंड्री है और ना ही कोई शौचालय जबकि यहां पर महिलाओं सहित तीन-चार लोगों का स्टाफ है पशु चिकित्सालय के सामने कुछ बाउंड्री है जिसमें टेंपो चालकों का अतिक्रमण बना रहता है
वहीं पशु चिकित्सा अधिकारी राकेश मलिक विकास खंड में बने आवास में रह रहे हैं वह भी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त है टूटे पल्ले लगे हुए हैं जब इस संबंध में डॉक्टर राकेश मलिक से बात की गई तो बताया की यह आवास बहुत क्षतिग्रस्त है पल्ले टूटे लगे हुए हैं विंडो भी सही नहीं है दीवारों में दरारें हैं हम यहां पर सुरक्षित नहीं है किसी भी समय चोर उचक्के मेरे सामान पर हाथ फेर सकते हैं मैंने खंड विकास अधिकारी महोदय को टूटे हुए दरवाजे के पल्लो के मरम्मत के लिए प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई मरम्मत नहीं कराई गई अब देखना यह है की डॉक्टर रैंक का व्यक्ति इस तरह की बिल्डिंग में गुजर-बसर कर रहा हो वह अपने आप को क्या महसूस कर रहा होगा( सदैव मानसिक तनाव मे )अब देखना यह है की शासन-प्रशासन की नजरें ऐसे गजटेड अधिकारियों के रहने की क्या व्यवस्था कर रही है