28 C
Lucknow
Friday, November 15, 2024

जलेबी ले लो जलेबी, उड़ गई लाकडाउन की धज्जियां

अंशुमान तिवारी:NOI।

प्रतापगढ़ पट्टी। एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना जैसी घातक महामारी से बचने के लिए लाकडाउन में अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। प्रशासन सतर्क रहने और घरों में से बिना किसी मेडिकल इमरजेंसी के बाहर निकलने से रोक रहा है। वहीं पट्टी कोतवाली क्षेत्र के उडैयाडीह बाजार मे लाकडाउन की उड़ी धय्जियां। उड़ैयाडीह बाजार में बद्री हलवाई का होटल मुख्य चौराहे पर है, इस चौराहे पर दूसरे प्रदेशों से लौट रहे दर्जनों की संख्या में राहगीर भी आ रहे हैं, जिससे कोरोना जैसी घातक महामारी का संक्रमण लोगों में फैल सकता है। जहां से आई तस्वीरों में छन रही जलेबी, पकौड़ी और समोसा खा रहे लोगों को नहीं है सरकार और प्रशासन का भय। ऐसे में कैसे पट्टी कोतवाली पुलिस कराएगी लाकडाउन का पालन। गंभीर विषय।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें