नई दिल्ली।केंद्र सरकार ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को 10 रुपये के प्लास्टिक नोटों का फील्ड ट्रायल करने की मंजूरी दे दी है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘प्लास्टिक बैंक नोट्स का 5 स्थानों पर फील्ड ट्रायल करने का फैसला लिया गया है।’ मंत्री ने कहा, ‘प्लास्टिक नोटों की छपाई के लिए आरबीआई को मंजूरी दे दी गई है।’ उन्होंने कहा कि कई स्टडीज में साबित हुआ है कि प्लास्टिक के नोट मौजूदा कॉटन सबस्ट्रेट बेस्ड नोटों के मुकाबले ज्यादा चलेंगे।
नोटों की आयु बढ़ाने के मकसद से केंद्रीय बैंक बीते कई सालों से ऐसी करंसी चलाने के प्रयास में जुटा है, जो आसानी खराब न हो सकें। इसी नीति के तहत आरबीआई ने प्लास्टिक नोटों की छपाई का प्रस्ताव दिया है, जिसे केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी मिल चुकी है। प्लास्टिक नोटों की शुरुआत 10 रुपये के नोट से होगी। इसके बाद अन्य नोटों की छपाई में भी इस विकल्प को आजमाने पर विचार किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि साइबर सिक्यॉरिटी पर इंटर-डिसिप्लिनरी कमिटी स्टैंडिग कमिटी का गठन किया गया है। यह कमिटी देश में साइबर सिक्यॉरिटी को मजबूत करने के उपायों को तलाशेगी। खासतौर पर डिजिटल इंडिया और कैशलेस इकॉनमी को बढ़ावा देने की नीति में साइबर सिक्यॉरिटी की अहम जरूरत बताई जा रही है।