28 C
Lucknow
Saturday, November 9, 2024

जल्द शुरू होगी आधार बेस्ड पेमेंट सर्विस, स्मार्टफोन की भी जरूरत नहीं |

नई दिल्ली, एजेंसी | सूत्रों के अनुसार, इस सेवा को नए वित्त वर्ष यानी अप्रैल से चालू किया जा सकता है। करीब 14 बैंकों ने इस सेवा को चालू करने पर सहमति जता दी है। सरकार का मानना है कि इससे देश में कैशलेस ट्रांजैक्शंस को बढ़ावा मिलेगा।इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड आईटी मिनिस्टिर रविशंकर प्रसाद ने बताया कि सरकार आधार पे शुरू करने जा रही है। इसके लिए किसी को भी पेमेंट करने के लिए आपको मोबाइल की भी जरूरत नहीं होगी। आपको दुकान पर जाकर सिर्फ अपना आधार नंबर बताना होगा और अंगूठे से आधार नंबर वेरीफाई करके आप पेमेंट कर सकेंगे। प्रसाद ने बताया कि आधार पे से अब तक 14 बैंक जुड़ चुके हैं। सरकार दूसरे बैंकों को भी इससे जोड़ने की कोशिश कर रही है।

पढ़ें: न स्मार्टफोन की जरूरत न कार्ड की, अब फिंगरप्रिंट से होगा पेमेंट

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस सेवा का लाभ पाने के लिए आपके बैंक अकाउंट नंबर का आधार से लिंक होना जरूरी है। अगर आपका अकाउंट नंबर आधार नंबर से लिंक नहीं है तो आप आधार पे के जरिए पेमेंट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बैंक अकाउंट को आधार नंबर से लिंक करें। प्रसाद के अनुसार इस वक्त 49 करोड़ बैंक अकाउंट हैं जो आधार से लिंक हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें