नई दिल्ली, एजेंसी । चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी मेजू ने नया स्मार्टफोन एम5एस लॉन्च किया है। हालांकि यह अभी चीन में ही लॉन्च किया गया है। बता दें कि यह मेजू एम3एस का ही अपग्रेड वेरियंट है।
कंपनी ने इसे फिलहाल तीन कलर वेरियंट में उपलब्ध करवाया है। जिनमें रोज़ गोल्ड, मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्डन और स्टार ग्रे कलर शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह भारत में भी लॉन्च होगा।
फीचर्स
डिस्प्ले – 5.2 इंच (HD)
कैमरा – 13MP/5MP
रैम – 3GB
प्रोसेसर -1.3 GHz Octa Core Mediatek
मेमोरी -16GB/32GB
बैटरी – 3000 mAh
एंड्रॉयड -6.0 मार्शमैलो
कंपनी ने फोन के मेमोरी के हिसाब से दो अलग-अलग वेरियंट 16जीबी और 32 जीबी पेश किए हैं। दोनों वेरियंट्स की कीमत भी अलग-अलग निर्धारित की गई है। कंपनी ने 16 जीबी वेरियंट की कीमत 799 चीनी युआन यानि 7,800 रुपये और 32 जीबी वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन यानि 9,700 रुपये रखी है