नई दिल्ली, एजेंसी । सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर लगे रहे कयास की कांग्रेस के वरिष्ट नेता गुलाम नबी आजाद ने पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा कि गठबंधन कभी भी हो सकता है। आजाद ने दिल्ली में कहा, सपा से गठबंधन होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश के नेतृत्व में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस सपा से गठबंधन करेगी।