सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर जल निगम द्वारा चलाई जा रही है अमृत योजना ने मोहल्ला वासियों का जीना किया दूबर। आपको बताते चलें सीतापुर सिटी के मोहल्ला बिजवार में जल निगम द्वारा अमृत योजना तहत पाइप लाइन बिछाई गई जिसमें सीमेंट आरसीसी रोड को खोदकर पाइप लाइन डाली गई जिसके बाद उस सीसी रोड को ना तो ढंग से गड्ढों को भरा गया ना उसको बराबर किया गया पाइप लाइन डाल के हल्की-फुल्की मिट्टी डाल के चलते बने बारिश की मौसम में मोहल्ला वासियों को इस सीसी रोड को देख कर आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पर राहगीर मोहल्लावासी कैसे निकल पाते होंगे जल निगम की खुलेआम लापरवाही सामने आ रही है अगर कोई भी इस रोड पर घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? जबकि जल निगम के जे. इ. से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि इसे जल्द से जल्द सही करा दिया जाएगा मगर एक महीना बीत जाने के बावजूद भी अभी तक सीसी रोड को कंप्लीट नहीं कराया गया वैसे की वैसे पड़े हैं इसमें इतने गहरे गड्ढे ओ कीचड़ है कि आम आदमी गिर जाए तो उसकी मृत्यु निश्चित है
और वार्ड के सभासद सोनकर भी इस रोड के प्रति ध्यान नही दिया जब की सेठ लोगो के तरफ रोड को इंटरलाकिंग लगाकर कम्प्लीट कर दिया गया मगर इस तरफ ध्यान देने की इन्हें जरूत नही महसूस हुई ।