28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

जल बरसे जल बरसे के गाने पर बच्चों ने किया डांस ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अरुण शर्मा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के पिसावां भव्य काँवड़ यात्रा बरम्होली से राजघाट टेढेनाथ के लिए सैकड़ो कांवरियो का जत्था सोमवार को रवाना हुआ था जो शनिवार को पिसावां में कांवरियो के जत्थे का स्वागत किया गया जत्थे में नन्हे-मुन्ने बच्चो के धमाल रहा बच्चो ने जल बरसे जल बरसे,के गाने पर जमकर डांस किया अहिवरन ने बताया आज शाम मैगलगंज रात्रि विश्राम किया जायेगा कल सुबह छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ के लिए कांवरियो का जत्था रवाना हो जायेगा रात्रि विश्राम गोला में किया जायेगा सोमवार को जल अभिषेक किया जायेगा कांवरियो में शामिल अहिबरन,रामनिवास,छोटेलाल,विनोद,रमई,भन्नु, खरगू सहित सैकड़ों काँवरिया मौजूद थे

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें