सीतापुर-अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव भगवान बावन द्वादशी व सत्तासिवें जल विहार महोत्सव के अंतिम दिन मो० सरांयपित्थू में पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र के आवास पर चल रहे रंगारंग कार्यक्रम के बीच क्षेत्र के मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित करते हुए गरीब पात्र व्यक्तियों को यथोचित आर्थिक मदद दी गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी राकेश सिंह रहे।
मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी ने अपने उद्बोधन में कहा के ऐसे सामाजिक धार्मिक कार्यों में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को बढ चढ कर सहभागिता करनी चाहिये।
यह गौरव की बात है कि विगत 87 वर्षों से निर्विघ्न निर्विवाद तरीके से जल विहार महोत्सव होता चला रहा है इसको काफी बृहद रूप में यहां के निष्ठावान समाज को मनाना चाहिये । इस सामाजिक धार्मिक कार्य में मुझसे जिस सहयोग की अपेक्षा रहेगी मैं वह सहयोग तन मन से करने के लिए तत्पर हूं। व्यक्ति की पहचान उसके कर्मो से होती है।
पूर्व सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्र ने जल विहार महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए इसे निर्विवाद तरीके से आगे बढ़ाते रहने पर बल दिया।
इस अवसर पर सरस्वती शिशु मन्दिर हरगांव के छात्र आराध्या श्रीवास्तव कक्षा अरुण साक्षी देवी कक्षा उदय ऋषि मिश्रा कक्षा प्रथम आरोही मिश्रा कक्षा द्वितीय विनीत वर्मा कक्षा तृतीय सजल जायसवाल कक्षा चतुर्थ प्रखर मिश्र कक्षा पंचम कोमल देवी कक्षा षष्ठ आशीष कुमार सिंह कक्षा सप्तम कौशकी मिश्रा कक्षा अष्टम व बिडला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज हरगांव के छात्र रोली वर्मा कक्षा नवम् शुभी गुप्ता कक्षा दशम संध्या देवी कक्षा एकादश व विवेक मिश्र कक्षा द्वादश को पुरुष्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस धार्मिक सामा जिक कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि शिवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ कुक्कू सिंह गन्ना समिति हरगांव के पूर्व चेयरमैन विनय सिंह राठौर पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रेम सुन्दर अवस्थी भाजपा जिला प्रतिनिधि सुनील मिश्र बब्बू समाज सेवी भारत भूषण मिश्र पम्मू शान्तनु मिश्र दीपक मिश्र आदि मौजूद रहे।
अन्त में जल बिहार महोत्सव के आयोजक समाजसेवी पं० चन्द्र शेषर मिश्र ने आये हुये अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।