28 C
Lucknow
Thursday, October 10, 2024

जवाहरपुर चीनी मिल कर्मी से भरी बस को किया सीज नशे की हालत में मिला ड्राइवर

सीतापुर-अनूप पाण्डेय.रियासत अली सिद्दीकी/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर। रामकोट कस्बे के मुख्य चौराहे पर रात्रि 10:50 बजे रामकोट थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक दल बल के साथ खडे थे। तभी सीतापुर की तरफ से मिल कर्मियो को लेकर डालमिया चीनी मिल जवाहरपुर को लहराते हुए बहुत तेजी से बस ले जा रहा था। रामकोट कस्बे के चौराहे पर थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक ने बस यूपी 34 टी 5984 को रोका जिस पर रिजेंसी लिखा हुआ था। बस को रोक कर चेक किया, बस ड्राइवर से कागज दिखाने को कहा तभी ड्राइवर नशे की हालत में कागज न होने की बात कहीं। जिस पर थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक ने बस को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया। बस चालक ने अपना नाम अच्छन पुत्र हामिद निवासी मिरदही टोला सीतापुर बताया। बस चालक को डॉक्टरी परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमाकांत दीपक ने बताया की मिल कर्मियों ने ड्राइवर को नशे के हालत में बस को चलाने की सूचना दी थी, रामकोट कस्बे के चौराहे पर पहुंचकर बस के चालक को रोककर जांच पड़ताल की बस का चालक नशे की हालत में मिला। बस चालक को डॉक्टरी परीक्षण हेतु भेज दिया गया। बस के कागज मांगने पर भी नहीं दिखा पाया। बस को कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई की गई है। जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें