शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 तथा कक्षा 9 तथा कक्षा 11 का वार्षिक परीक्षाफल विद्यालय की प्राचार्य अनिता कुमारी व उप प्राचार्य आभा शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न किया गया कक्षा 6 में प्रथम स्थान अनूप कुमार ने कुल 600 अंकों में 564 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर ऋषि गुप्ता वह मोनिका रिया ने 600 अंको में 546 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है कक्षा 7 में प्रथम स्थान स्वाति पटेल वह दूसरे स्थान पर रोली राठौर ने प्राप्त किया है ।
कक्षा 8 में प्रथम स्थान साहित्य कुशवाह द्वितीय स्थान आशुतोष राज कक्षा 9 में प्रथम स्थान जय किशन मौर्य तथा द्वतीय स्थान अर्पित वर्मा तथा कक्षा 11 में प्रथम स्थान अजय यादव व द्वितीय स्थान आलोक मिश्र ने प्राप्त किया विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले कक्षा 9 के छात्र जय किशन मोर्य को 97,4 अंक प्राप्त करने पर विद्यालय की प्राचार्या अनिता कुमारी व उप प्राचार्य आभा शुक्ला ने छात्र को बधाई दी तथा आगे आने वाले सत्र में सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर विद्यालय के समस्त टीचर उपस्थित रहे।