28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन परीक्षा 21 अप्रैल को घोषित।

शरद मिश्रा”शरद”/सूरज गुप्ता
मितौली खीरी:NOI- जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए होने वाली चयन परीक्षा 21 अप्रैल 2018 को आयोजित की जाएगी जिसमें जिले के कुल परीक्षार्थी 7244 परीक्षा में बैठेंगे कुल केन्द्रो पर 17 परीक्षार्थी सम्मलित होंगे । इसके लिए परीक्षा केंद्रों की घोषणा कर दी गई है । घोषित परीक्षा केंद्रों के अनुसार नवोदय की चयन परीक्षा, राजकीय इंटर कॉलेज लखीमपुर, डीडी भारती इंटर कॉलेज मोहम्मदी ,पब्लिक इंटर कॉलेज गोला गोकरननाथ, जवाहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केवला पुरवा नकहा ,श्री लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मैलानी, किसान इंटर कॉलेज नीमगांव, युवराज दत्त इंटर कॉलेज ओयल, पब्लिक इंटर कॉलेज ईशा नगर ,राजकीय इंटर कॉलेज धौरहरा, जिला पंचायत इंटर कॉलेज निघासन, बलदेव वैदिक इंटर कॉलेज पलिया ,जिला पंचायत इंटर कॉलेज बिजुआ, किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खइया बसहा फूलबेहड, केनगोवर इंटर कॉलेज जंग बहादुर गंज ,राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज मितौली ,जिला पंचायत इंटर कॉलेज जट पुरवा रमिया बेहड, नेहरू शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज सेमरा बाजार रमिया बेहड़ में होगी जिसकी जानकारी प्रचार्या अनिता कुमारी ने दी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें