आज़ादी की पूर्व संध्या पर दीपदान
करके शहीदों को किया याद
लखनऊ।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जश्न -ए -आजादी ट्रस्ट द्वारा शहीद स्मारक पर शहीदों की याद में 74 मोमबत्ती और दिये जलाए गए और
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर पांच अमर शहीद के परिवार जनों को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह और एक एक पेड़ देकर सम्मानित भी किया।
सम्मानित किए गए अमर शहीद सैनिक प्रदीप सिंह,शहीद विजय कुमार,शहीद सुनील जंग,शहीद अरविंद विमल,शहीद अजीत कुमार आजाद के परिवार जनों को विशेष रूप से सम्मानित किया।
इस आयोजन में जश्न -ए -आजादी ट्रस्ट के पदाधिकारी मुरलीधर आहूजा, निगहत खान,अब्दुल वहीद ,जुबेर अहमद,मुर्तुज़ा अली,रजिया नवाज़,वामिक़ खान, शह्ज़ादे कलीम, क़ुदरत उल्ला,शाहिद सिद्दीकी,आबिद कुरैशी, संजय सिंह,नीलोफर,जितेंद्र खन्ना,अवधेश आदि मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट हर वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तमाम बड़े कार्यक्रम आयोजित करता रहा है।
परंतु इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
कल 15 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट द्वारा हजरतगंज स्थित हनुमानजी के मंदिर के पास ध्वजारोहण किया जाएगा।