शायर डॉ राहत इंदौरी को पेश की श्रधांजलि
लखनऊ।स्वतंत्रता दिवस उत्सव पर आयोजित कार्यक्रमो के क्रम में जश्ने-ए-आज़ादी ट्रस्ट के तत्वाधान में आज मुशायरे और कवि सम्मेलन का आयोजन जूम एप के माध्यम से आयोजित किया गया l
ट्रस्ट के सदस्य वामिक खान ने सबका स्वागत किया और शायरों में अरविंद पांडे, पंछी जालौन, सोनिया सिंह ,मीनाक्षी त्रिपाठी, शहजादे कलीम,असलम खान, मोहम्मद सलीम ने अपने कलाम से जश्न ए आजादी पर रोशनी डाली l
इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट के मुरलीधर आहूजा,निगहत खान, अब्दुल वहीद ,जुबेर अहमद , संजय सिंह और अन्य लोगों ने डॉ राहत इंदौरी की मौत पर अफसोस व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि पेश की गई