28 C
Lucknow
Saturday, October 5, 2024

जश्न- ए -आजादी ट्रस्ट ने महापुरषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई के साथ शुरू की स्वतंत्रता दिवस उत्सव की तैयारी

कोरोना महामारी को देखते हुए एहतियात के पूरे प्रबंध होंगे

लखनऊ|जश्न ए आजादी ट्रस्ट की ओर से गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ हो गया है । इस संबंध में समिति के प्रमुख पदाधिकारी प्रसिद्ध उद्योगपति मुरलीधर आहूजा एवं समाजसेवी निगहत खान ने बताया कि स्वतंत्रता उत्सव की शुरुआत करते हुए लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की गई।उन्होंने बताया कि आज हमारी टीम के द्वारा गांधी जी ,अंबेडकर जी की हजरतगंज स्थित प्रतिमा, तिलक प्रतिमा नावेल्टी चौराहा, सुभाष चंद्र बोस प्रतिमा क्लार्क अवध चौराहा, महानगर स्थित चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, विधानसभा के पास रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा एवं पॉलिटेक्निक चौराहा स्थित रफी अहमद किदवई की प्रतिमा,शहीद मनोज पांडेय की प्रतिमा को साफ करके माल्यार्पण किया गया।10 अगस्त की शाम को ट्रस्ट के लोग शहर के विभिन्न चौराहों पर 740 मास्क बाटेंगे।
11 अगस्त को 1090 चौराहे पर 74 पौधों को लगाया जाएगा
12 अगस्त को जूम एप के माध्यम से देश भक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा आयोजित होगा
13 अगस्त को ट्रस्ट के लोगो द्वारा जरूरत पड़ने पर जरुरतमंदो के किये ब्लड डोनेट किया जाएगा।
14 अगस्त की शाम को शहीद स्मारक पर 74 मोमबत्तियां जला शहीदों को श्रधांजलि दी जाएगी।
15 अगस्त को दोपहर 12:55 पर हज़रतगंज हनुमान मंदिर के बगल तिरंगा ध्वज फहरा कर झंडारोहण किया जाएगा और 74 किलो के लड्डू का वितरण भी किया जाएगा।जश्न-ए-आज़ादी ट्रस्ट के सभी आयोजनों में
बज़्मी यूनुस,वामिक़ खान, रज़िया नवाज़,अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद,नजम अहसन,मुर्तुज़ा अली,संजय सिंह श्रीवास्तव,शहजादा कलीम,संजय सिंह, तौसीफ हुसैन,क़ुदरत खान,शाहिद सिद्दीकी,अनिल श्रीवास्तव,आबिद कुरैशी,महेश दीक्षित,जितेंद्र खन्ना,आरिफ मुक़ीम आदि का सहयोग रहता है। इस अवसर पर ट्रस्ट के पदाधिकारी वामिक़ खान ने स्वतंत्रता दिवस को दीपावली और ईद के पर्व की तरह मनाने की बात कही।
निगहत खान
अध्यछ
जश्ने-ए-आज़ादी ट्रस्ट

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें