सीतापुर-अनूप पांडेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर में कोविड 19 की एक बार फिर से सुगबुगाहट के मद्देनज़र जस्ट फार फिट जिम व यस फाउंडेशन के संयुक्त बैनर तले फेस शील्ड वितरण एक कार्यक्रम आरएमपी डिग्री कालेज के परिसर में आयोजित किया गया.फेसशील्ड डिग्री कालेज के सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं को वितरित किया गया.डिग्री कालेज के शिक्षकों व छात्र छात्राओं को फेस शील्ड देने के पीछे जॉस्ट फार फिट जिम का खास मकसद था कि यदि शिक्षित वर्ग को जागरूक किया जायेगा तो ये वर्ग अशिक्षित वर्ग को इस बीमारी से होने वाले खतरे के बाबत जागरूक करेंगे.इस अवसर पर डिग्री कालेज के प्रचार्य जयवीर सिंह ने कोविड 19 से जुड़ी बातों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बीमारी से निपटने के लिए जरूरी है कि हम सभी एकजुट होकर सरकार द्वारा बताई गई गाइड लाइन का पालन करे.वही जॉस्ट फार फिट जिम के प्रमुख दीप वर्मा ने कहा कि हमारे जीवन का सबसे प्रमुख हिस्सा हमारी सेहत है इसलिए जरूरी है कि हम सब किसी न किसी रूप में व्यायाम से जुड़े ताकि हर तरह की बीमारी से अपना बचाव कर सके चाहे वो बीमारी कोविड 19 ही क्यों न हो.इस अवसर पर यस फाउंडेशन के मोहम्मद समीर ज़ीशान, डिग्री कालेज के डॉक्टर सुनील सिंह,रजनीकांत, पवन यादव,डॉक्टर यमानी शुक्ला,जयदीप सिंह,हरिकेश गौतम,डॉक्टर शैलेन्द्र वर्मा,अरुण यादव,डॉक्टर अनूप सिंह, डॉक्टर दिनेश मौर्य,शिवपाल बघेल, अजय राठौर व छात्र छात्राये प्रमुख रूप से मौजूद रही