28 C
Lucknow
Thursday, September 12, 2024

जहरीला प्रदार्थ खाकर “लेखपाल ने दम तोड़ा“

नसीम अहमद:NOI-

चर्चा के अनुसार पारिवरिक कलह से लेखपाल ने जहर खाया वर्तमान में लेखपाल तहसील कैसरगंज में तैनात था।

कोतवाली नानपारा के ग्राम बधौली के रहने वाले लेखपाल 45 वर्षीय चन्द्र प्रकाश पुत्र अवध राम की आज जहरीला प्रदार्थ खाने से इलाज के दौरान मौत हो गयी, लेखपाल चन्द्र प्रकाश को उसके परिजनों ने सी0एच0सी0 नानपारा में आज सुबह भर्ती कराया गया था, हालात गम्भीर देखते हुए इन्हे जिलाचिकित्सालय बहराइच रिफर किया गया था । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। जहर खाने के कारणों का पता नही चल सका है, चर्चा है कि काफी समय से आपस में परिवारिक विवाद था, मृतक लेखपाल चन्द्र प्रकाश का का विवाह लगभग 20 वर्ष पूर्व आजमगढ़ से शशीकला के साथ हुआ था, जिससे दो पुत्रियाँ हेमलता, आराधना तथा दो पुत्र हेमन्त कुमार भारती और आयुष ह, इस सम्बंध में तहसीलदार धनश्याम ने बताया कि लेखपाल काफी दिनों से टेंशन में रहता था।

रिपोर्ट –

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें