लखनऊ, न्यूज़ वन इंडिया। रिंग रोड स्थित जागरणी अस्पताल के पास ट्रक और स्कूटी की भिड़ंत। जिसमे दोनों स्कूटी सवार हुए जख़्मी। एक की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें trauma centre भेजा गया और दूसरे को जगरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिलस ने मौके पर पहुँच कर ड्राइवर को हिरासत में लिलया। गौरतलब हैं की कंचन बिहारी मार्ग मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी निर्धारित की गई हैं लेकिन छेत्र की जनता की माने तो,” यहाँ एक भी ट्रैफिक पुलिस मौज़ूद नहीं रहता जिससे आये दिन इस तरह की दुर्घटना होती रहती हैं “