28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

जाति धर्म के नाम पर हत्या की घटनाओ में संलिप्त लोग राजनीति से प्रेरित: केजरीवाल



नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश में धर्म और जाति के नाम पर भीड़ द्वारा हत्या की घटनाओं से जुड़े लोग राजनीति से प्रेरित है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्रसाल स्टेडियम में यहां जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा धर्म ओर जाति के नाम पर जब हम यह सुनते है कि किसी पर हमला, हत्या या भीड़ ने किसी को पीट पीटकर मार डाला तो मुझे बहुत पीड़ा होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोग इस तरह की घटनाओं को पसंद नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह की घटनाओं के पीछे कुछ ऐसे नेता हैं जो लोगों के बीच घृणा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के लोग सछ्वाव के साथ रहना चाहते हैं। उन्होंने कहा यदि हिन्दू, मुस्लिम और सिख धर्म के लोगों में एकता नहीं रहेगी तो देश भी सुरक्षित नहीं रहेगा। यह देश विविधिता वाले लोगों का देश है।

इससे पहले केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस, दिल्ली अग्नि शमन सेवा एवं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की टुकड़यिों और एनसीसी तथा स्कूली छात्रों की परेड की सलामी ली। मुख्यमंत्री ने सुबह अपने आवास पर भी तिरंगा फहराया।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में दिल्ली सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गये कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गरीबी मिटाने के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की आवश्यकता है। उन्होंने महिला सुरक्षा पर जिक्र करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सजा दिलाने के कार्यों में तेजी लानी चाहिये।

इस अवसर पर दिल्ली सरकार के मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें