नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों का आज समापन हो चुका है और आज उसके नतीजे आने के लिए गिनती शुरू हो चुकी है। हाल आपको सबसे पहले बताएँगे कि इस उत्तर प्रदेश की सत्ता के रण में कौन आगे और कौन पीछे चल रहा है। अभी आपको बैलेट पेपर के नतीजे बताये जा रहे है।
इन उम्मीदवारों में चल रही है जंग :
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ की कुंडा सीट से राजा भैया आगे चल रहे है। इसके अलावा रामपुर ख़ास से कांग्रेस की आराधना शुक्ला आगे चल रही है। मऊ की सदर सीट से बसपा से बाहुबली मुख्तार अंसारी आगे चल रहे है। साथ ही कानपुर के किदवईनगर से बीजेपी प्रत्याशी महेश त्रिवेदी आगे चल रहे है। कानपुर की महाराजपुर से सतीश महाना आगे है। प्रतापगढ़ के बाबागंज निर्दलीय विनोद सरोज आगे है। इसके अलावा प्रतापगढ़ के पट्टी से मोती सिंह आगे चल रहे है।
रामपुर से सपा के आजम खान पीछे चल रहे है।