लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के नाम से फर्जी ट्विटर एकांउट बनाकर पार्टी की छवि धूमिल करने के आरोप में लखनऊ के गौतमपल्ली थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के कार्यालय प्रभारी राम अवतार मित्तल ने गौतमपल्ली थाने में तहरीर में कहा कि अज्ञात लोगों ने पार्टी अध्यक्ष मायावती के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउंट बनाकर उसमें चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया।
बसपा अध्यक्ष के नाम से बनाये गए फर्जी एकाउंट में लिखा है कि मेरी पार्टी तो विधानसभा चुनाव हार रही है आप लोग सपा को वोट न देकर भाजपा को वोट करें। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।