28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

जानें ऐसा क्यों बोले करण जौहर, काजोल और मेरे बीच सब कुछ खत्म हो चुका है

दिल्ली -NOI । बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर करण जौहर की ऑटोबायोग्राफी ‘द अनसूटेबल बॉय’ लॉन्च हो गई है। ये किताब लोग ऑनलाइन खरीद रहे हैं। उनकी इस किताब में उन्होंने अपनी जिंदगी के कई राज खोल दिए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी सेक्‍शुअलिटी पर उठ रहे सवालों का जवाब देकर लोगों का मुंह बंद कर दिया था।

करण जौहर का खुलासा- काजोल के पति की वजह से हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया

अब इस किताब से एक और खुलासा सामने आया है। जिसमें करण ने अपने और काजोल के रिश्ते के बारे में बताया है। साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्कलि’ और ‘शिवाय’ के बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से दोनों के बीच दरार आ गई थी। इस खुलासे को सुनकर हर कोई हैरान है।

खबर थी कि करण जौहर ने केआरके को पैसे दिए हैं। ताकि वो शिवाय के बारे में गलत पब्लिसिटी करे और फिल्म को नुकसान हो। इस बात से सबसे ज्यादा झटका जिसे लगा था वो थीं काजोल। करण जौहर ने लिखा, ‘काजोल के साथ मेरा अब कोई रिश्ता नहीं है। हमारे बीच में कोई गलतफहमी हुई। कुछ हुआ, जिससे मुझे बहुत बुरा लगा। मैं इसके बारे में बात नहीं करूंगा। क्योंकि यह ऐसा है जिसे मैं बचाना चाहता हूं।’

करण ने कहा, ‘मुझे लगा कि अगर वह 25 साल की दोस्ती भूल कर अपने पति को सपोर्ट करना चाहती हैं तो यह उनकी सोच है। मैं उन्हें समझ सकता हूं। लेकिन अब कई महीनों से हमने बात नहीं की है। वो मेरे लिए काफी मायने रखती थीं लेकिन अब सब कुछ हमारे बीच खत्म हो चुका है। मैं उनसे कुछ ज्यादा ही एटैच था लेकिन उन्होंने मेरे हर एक इमोशन को अन्दर से मार दिया हैं।’

करण आगे लिखते हैं, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे और काजोल के लिए ठीक नहीं होगा। करीब दो दशक के बाद अब काजोल और मैं बात नहीं करते। हम एक-दूसरे को देखते हैं हेलो कहते हैं और निकल जाते हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘परेशानी कभी उसके और मेरे बीच में नहीं थी। यह उसके हस्बेंड और मेरे बीच थी। कुछ ऐसा हुआ जो केवल वो जानती है, मैं जानता हूं और उसके हस्बेंड जानते हैं। मैं उसे वहीं छोड़ना चाहता हूं।’

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें