लखनऊ, NOI । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो में रथ पर अखिलेश यादव की बिटिया टीना भी मौजूद थी। टीना रथ पर अखिलेश यादव के साथ क्यों गई। इसके पीछे बड़ी रोचक कहानी है। दरअसल मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बिटिया टीना ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जताई।
इसके बाद अखिलेश अपनी लाडली बिटिया को लेकर राहुल गांधी से मिलवाने पहुंच गए। टीना से राहुल से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और फिर रथ चल पड़ा। टीना को पापा के साथ रथ पर चलना खूब अच्छा लगा। टीना भीड़ की तरफ से की जा रही नारेबाजी से खुश होकर कभी ताली बजा रही थी, तो कभी वह भी भीड़ की तरफ हाथ हिलाने लग रही थी। इतना ही नहीं, बीच-बीच में वह जोर से नारा भी लगाने लग रही थी। उसे ऐसा करते देख राहुल-अखिलेश भी हंस पड़ रहे थे।
हालांकि रोड शो की व्यस्तता के बीच भी राहुल और अखिलेश ने टीना का का पूरा ख्याल रखा। राहुल-अखिलेश के रोड शो में आज युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। इससे राहुल गांधी व अखिलेश यादव दोनों गदगद दिखे। टीना ने भी अपने पापा को इतना खुश देख खूब तालियां बजाई व भीड़ की तरफ हाथ हिलाया।