28 C
Lucknow
Saturday, December 7, 2024

जानें सिगरेट और मुंहासों के बीच का कनेक्शन! ऐसे पाएं छुटकारा

 

नई दिल्ली, एजेंसी । मुंहासे सिर्फ धूल-मिट्टी या मेकअप की वजह से ही नहीं बल्कि सिगरेट पीने की वजह से भी निकल आते हैं। महिलाओं में तो ये समस्या आम हैं लेकिन आजकल मर्द भी इससे जूझ रहे हैं। अगर आप भी मुंहासों की वजह से अपना मुंह छिपाए फिरते हैं तो ये टिप्स आपके काम के हो सकते हैं।

remove pimples with these amazing 5 tips

रात को सोने से पहले मुंहासों पर टूथपेस्ट लगाकर सोएं और सुबह उठते ही चेहरा धो लें। जल्दी आराम पाने के लिए दिन में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए जेल वाले टूथपेस्ट का इस्तेमाल ना करें।

remove pimples with these amazing 5 tips

नींबू और गुलाब जल के मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और आधे घंटे बाद इसे धो लें। 10 से 15 दिन तक रोज ये नुस्खा आजमाएं और असर देखें भाप यानी स्टीम लेने से आप मुंहासों से छुटकारा पा सकते हैं। एक बड़े बर्तन में गर्म पानी डालें और तौलिये की मदद से स्टीम लें। इससे आपके खुल जाएंगे और मुंहासों से भी निजात मिलेगी।

चेहरे पर मुंहासें होने पर जैतून के तेल से मालिश करें। इससे मुंहासों के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बे भी ठीक हो जाते हैं। बेकिंग सोडा में पानी या नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें और मुंहासों पर लगाएं। जब ये सूख जाए तो तुरंत धो दें। बेकिंग सोडा को बहुत देर चेहरे पर ना लगे रहने दें, इससे त्वचा रूखी हो जाती है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें