पटना – शुक्रवार को सुरेश कुमार हज्जु के निर्देशन में ‘जानेमन’ नाटक का मंचन हुआ। जानेमन मुंबई की एक बस्ती में हिजड़ों की जिंदगी पर आधारित नाटक है। इसमें समाज में प्रचलित भ्रांतियों का पर्दाफाश करने का प्रयास नाटक में दिखता है। इसमें पन्ना की भूमिका में मनीष महिवाल, नज्जो की भूमिका में राजवर्द्धन नाटक के मुख्य पात्र है। उनके साथ एक पूरा समाज है, जो किसी प्रकार जीवन यापन करता है।
कालिदास रंगालय में प्रस्तुत इस नाटक में रास राज, सत्यजीत केशरी, रंजन कुमार, निकेश कुमार, रोहितचंद्रा, कुणाल देव, शुभम स्वराज, सत्यम स्वराज, ब्रजेश शर्मा, राधे नारायण, राहुल रवि, अभिषेक आर्या, सतवीर आदि कलाकारों ने अभिनय किया है। प्रकाश व्यवस्था विजेंद्र टाक और रोशन कुमार ने बेहतर की है। रूप सज्जा पंकज कुमार, उपेंद्र कुमार व भीम पासवान ने सहयोग किया है।