28 C
Lucknow
Saturday, November 2, 2024

जाम की झाम में फसा सीतापुरआखिर इस समस्या पर कब लेंगे संज्ञान बड़ी-बड़ी बातें करने वाले राजनैतिक लोग ।

सीतापुर-अनूप पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी /NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर इस समय जनपद सीतापुर जाम झाम से प्रतिदिन जूझ रहा है चाहे वह लाल बाग चौराहा हो चाहे गिरी गंज चौराहा हो मुंशीगंज और चाहे कैप्टन मनोज पांडे चौराहा हो यह जाम के झाम अब सीतापुर के लिए नासूर बनता जा रहा है इस जाम में अब केवल साधारण नागरिक ही नहीं वीआईपी और वीवीआइपी लोग भी इस समस्या से अछूते नहीं रहे हैं सबसे अधिक यदि समस्या है तो वह मुंशीगंज चौराहा और कैप्टन मनोज पांडे चौक इन दो जगहों पर इतना अधिक कभी कभी जाम लग जाता है जो वाहन तो बहुत बड़ी बात है आप पैदल भी नहीं निकल सकते हैं ट्राफिक में लगे पुलिस कर्मचारी पसीना पसीना हो जाते फिर भी समस्या बनी रहती है जबकि पुलिस कर्मचारी अपनी पूरी ड्यूटी के साथ मुस्तैद रहते हैं नगर वासियों का मानना है कि जब से गोला रोड पर गन्ना लदी ट्रक व ट्राली ओं का संचालन हुआ है तब से यह समस्या और उत्पन्न हो गई है हद तो तब हो जाती है जब इस जाम की झाम में वीआईपी या वीवीआईपी अथवा मरीजों से नदी एंबुलेंस इन के लिए बहुत बड़ी यह जाम मुसीबत बन जाती है आखिर इस समस्या से कब और कैसे निजात मिलेगी यह सोचने का समय ना तो प्रशासन के पास है और ना ही शासन के पास बड़ी-बड़ी बातें करने वाले राजनेता आखिर इन समस्याओं पर क्यों नहीं करते चर्चा

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें