जावेद जाफरी के नेतृत्व में सैकड़ों लोग हुए भाजपा में शामिल , मोदी की नीतियों को बताई वज़ह,शिक्षा राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल रही मुख्य अतिथि ,,,,,,,
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास के साथ ही सबका विश्वास का आश्वासन ज़मीन पर रंग लाता दिख रहा है । पूर्व में भाजपा के धुरविरोधी माने जाने वाला अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों में भी मोदी के नेतृत्व ने गहरा प्रभाव डाला है । भाजपा के सदस्यता अभियान में अल्पसंख्यक युवाओं और बुद्धिजीवियों का बड़ी संख्या में शामिल होने से भाजपाई भी खासे उत्साहित हैं । शहर से सटे ग्राम नगरौर में राज्य मंत्री अनुपमा जयसवाल की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार भट्टा व्यवसायी जावेद जाफरी के नेत्रत्व में भारी संख्या में लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। नगरौर में अपने आवास पर हुए कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार जावेद जाफरी ने वहाँ पर मौजूद अपने साथियों व समर्थकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से अवगत कराते हुए कहा कि मोदी जी का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना मात्र नहीं वरन देश के सभी नागरिकों का विश्वास जीतना हैं । जिसके लिए वह निरंतर अपनी नीतियों के जरिए आम लोगों के दिलों बस रहें हैं और इसमें अल्पसंख्यक भी अछूते नहीं है । यही वजह है कि भाजपा के सदस्यता अभियान में नागरौर के अल्पसंख्यक समुदाय ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और काफी संख्या में लोगो ने भाजपा में अपनी आस्था जताते हुए सदस्यता ली। इस अवसर पर मुख्य अथिति रही मंत्रीअनुपमा जायसवाल ने लोगो को विश्वास दिलाया कि पार्टी में किसी विशेष समुदाय का ही नही बल्कि मोदी जी का मिशन सब का साथ सब का विकास पर ही काम होगा।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ट नेता व पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन बहराइच, एहतिशाम हैदर जाफरी एडवोकेट ने अनुपमा जायसवाल के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में कांग्रेस से भजपा में शामिल हुए एहतिशाम जाफरी, याक़ूब हैदर , वरिष्ठ पत्रकार जावेद जाफरी, आवेद अहमद, निज़ामऊद्दीन महमूद, राम सेवक , राम चन्द्र सहित लगभग 200 लोग भाजपा में शामिल हुए।
इस अवसर पर जय प्रकाश शर्मा अध्यक्ष ईंट निर्माता समिति बहराइच, शिवम जयसवाल, रामरूप कोरी चित्तौरा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, रामु पांडे,देवेंद्र वर्मा, खतीब अहमद प्रधान प्रतिनिधि नागरौर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।