नई दिल्ली, एजेंसी। अगर आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और प्राइम ऑफर अभी तक नहीं लिया है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। टेलिकॉम एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने प्राइम ऑफर की अवधि को अगले महीने तक बढ़ा सकती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, रिलांयस जियो अपने इस ऑफर के लिए अभी बहुत कम लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसकी वजह से कंपनी को अपना टारगेट पूरा करने में परेशानी आ रही है।
केवल 2.70 करोड़ ग्राहकों ने लिया है ऑफर
सूत्रों के मुताबिक, 1 मार्च को लांच हुए इस ऑफर के तहत अभी केवल 2.70 करोड़ ग्राहकों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। कंपनी ने जो टारगेट तय किया था वो करीब 5 करोड़ का था। इससे जाहिर होता है कि अभी केवल 50 फीसदी लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है। हालांकि कंपनी को उम्मीद है कि ऑफर की अवधि बढ़ने पर ज्यादा से ज्यादा लोग जियो से आगे के लिए भी जुड़े रहेंगे।
82 फीसदी लोग खुश हैं जियो की सर्विस से
बैंक ऑफ अमेरिका-मैरिल लिंच की तरफ से किए गए एक सर्वे के अनुसार, 82 फीसदी लोगों ने जियो की सर्विस से खुशी जाहिर की है। इन लोगों ने कहा है कि वो जियो से आगे भी जुड़े रहेंगे क्योंकि यह फ्री में कॉल और डाटा सर्विस दे रही है। कंपनी ने यह सर्वे ऑनलाइन किया था और इसमें 1000 लोगों ने भाग लिया था।
जियो ने जोड़े हैं 10 करोड़ ग्राहक
रिलायंस जियो ने अब तक 10 करोड़ से अधिक ग्राहक जोड़े हैं। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुद इस बात की घोषणा की थी। 31 मार्च के बाद जो लोग जियो से जु़ड़े रहना चाहते हैं उनको 99 रुपये का रजिस्ट्रेशन और 303 रुपये का मासिक खर्चा आएगा।